भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 22 नवंबर को अपने अगले पेशेवर मुकाबले में दो बार के पूर्व कॉमनवेल्थ सुपर मिडिलवेट चैंपियन घाना के चार्ल्स एडमू के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। 34 वर्षीय विजेंदर ने इस साल जुलाई में अमेरिका में पदार्पण करके माइक स्नाइडेर को हराकर लगातार 11वीं जीत दर्ज की थी। वह दस राउंड के मुकाबले में चार्ल्स से खेलेंगे जो 47 मुकाबलों में से 33 जीत चुके हैं, जिसमें से 26 नॉकआउट हैं।
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिपिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने कहा,'दो महीने से कड़ा अभ्यास करने के बाद अब मैं जीत के साथ शुरुआत करने को पूरी तरह से तैयार हूं । मेरे लिए यह मुकाबला अगले साल होने वाले विश्व खिताब मुकाबले की तैयारी जैसा होगा। इसमें कोई शक नहीं कि चार्ल्स एक अनुभवी और कड़ा प्रतिद्वंद्वी है।'
अब पूर्व कॉमनवेल्थ चैंपियन चार्ल्स से लड़ेंगे विजेंदर, 22 को होगी फाइट