ब्राजील: कम मेहनताने के विरोध में महिला फुटबॉल टीम ने गोल स्कोर 20 फीसदी कम लिखा

ब्राजील में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में कम मेहनताना मिलने का अनोखे अंदाज में विरोध किया। इन खिलाड़ियों ने एक मैच के दौरान गोल स्कोर को 20 फीसदी कम करके दिखाया। जानकारी के अनुसार महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में 20 फीसदी कम मेहनताना मिलता है।  यह वाकया शनिवार को हुए पाओलिस्टा वूमेन्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हुआ। इस मैच में साओ पाओलोस को कोरिंथियंस ने 3-0 के अंतर से हराया था। इस मैच का पहला गोल शुरू के पांचवें मिनट में विक्टोरिया अल्बुकर्क ने दागा था, जिसे 20 फीसदी कम करके स्कोर बोर्ड पर 0.8 दिखाया गया था।